सबकी पसंद और सबके लायक सामान है उपलब्ध
हाजीपुर : मेले में धीरे-धीरे रौनक आ रही है. सरकारी स्टॉलों के निर्माण की गति तेज हुई हो गयी है. अभी रेल ग्राम और जनसंपर्क पंडाल पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को लुभा रहे हैं. इसके साथ ही निजी कंपनियों के स्टॉल पर इसके एजेंट जम कर प्रचार कर रहे हैं. मेरे स्टॉल पर […]
हाजीपुर : मेले में धीरे-धीरे रौनक आ रही है. सरकारी स्टॉलों के निर्माण की गति तेज हुई हो गयी है. अभी रेल ग्राम और जनसंपर्क पंडाल पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को लुभा रहे हैं. इसके साथ ही निजी कंपनियों के स्टॉल पर इसके एजेंट जम कर प्रचार कर रहे हैं. मेरे स्टॉल पर आइये और मेरे स्टॉल पर आइये की आवाज जम कर आ रही है. केश तेल से लेकर जुते चप्पल से लेकर चाय. मच्छर भगाओं अगरबत्ती के साथ अन्य स्टॉल सज गये हैं. इसके साथ ही काली सीटी जो हाथ से बनी है का बच्चों के बीच काफी आकर्षण है. इसकी बिक्री भी जम कर हो रही है. झूला हो या मौत का कुंआ सभी स्थान पर लोगों की भीड़ लग चुकी है.
दिन के दस बजते ही मेला घूमने वालों की भीड़ लगने लग रही है. इसके साथ ही गरम कपड़े का बाजार भी गर्म हो रहा है. कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के विक्रेता अपने दुकानों को पूरी तरह लगा चुके हैं. हर कीमत और हर साइज के स्वेटर यहां पर उपलब्ध है. महिला हों या पुरूष, बच्चा हो बुढ़ा सभी को उसके मन के अनुसार सामान मेले में मिल रहा है.