राजापाकर : प्रखंड के उत्तरी पंचायत ग्राम कचहरी के सरपंच सिंगारी देवी ने पूर्व सरपंच संगीता देवी द्वारा पंचायत चुनाव के छह माह बीतने के बावजूद अभी तक कार्यभार सहित अन्य सामग्री फाइल, कैश बुक ,फर्नीचर, अलमीरा हस्तांतरित नहीं करने की बात कही है. जिससे ग्राम कचहरी राजापाकर उत्तरी का कार्य बाधित हो रहा है. ग्राम कचहरी सचिव अनीता कुमारी द्वारा पंचों की बैठक में बताया गया कि पूर्व सरपंच द्वारा हमेशा दो चार दिन का समय लेकर रुकने की बात कही जाती है,
लेकिन छह माह बीत गये अभी तक सभी सामान हस्तांतरित नहीं किये गये. सरपंच सिंगारी देवी ने अपने ग्राम कचहरी के सभी पंचों के राय मशविरा लेकर बताया कि एक सप्ताह के अंदर यदि पूर्व सरपंच महोदय कार्य भार नहीं देती है तो उन पर एफआइआर करने की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं सरपंच महोदया सिंगारी देवी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस मौके पर उपस्थित उपसरपंच उमेश शाह, सम्मानित पंच सत्येंद्र कुमार, मनोज राम, लालपरी देवी, जानकी देवी, जरा बेगम, जय नारायण राय, राजीव राय, विनोद राय आदि शामिल हैं.