घर से मिला शव, गले पर भी चोट का निशान
Advertisement
जंदाहा में युवक की हत्या कर आंख निकाली
घर से मिला शव, गले पर भी चोट का निशान जंदाहा : तिसिऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव में गुरुवार की शाम गांव के एक युवक की हत्या कर उसकी आंख निकाल ली गयी है. खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तिसिऔता थाने को दी. थानाध्यक्ष […]
जंदाहा : तिसिऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव में गुरुवार की शाम गांव के एक युवक की हत्या कर उसकी आंख निकाल ली गयी है. खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तिसिऔता थाने को दी. थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया. देर शाम पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया. मृत युवक 25 वर्षीय सुनील राय बिझरौली गांव निवासी दीपनारायण राय उर्फ दीपन राय का पुत्र था.
दीपन राय और मृतक का बड़ा भाई कोलकाता में किसी फैक्टरी में काम करता था. मां के निधन के बाद वह घर पर अकेला ही रहता था. गुरुवार को एक पड़ोसी महिला जब उसके घर गयी, तो उसे मरा हुआ देखा. उसकी एक आंख निकाली हुई थी, जबकि दूसरी आंख फोड़ी हुई थी. उसके गले पर चोट का निशान था. ग्रामीणों का कहना है कि सुनील तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मालूम हो कि 13 नवंबर को महनार थाने के हसनपुर गांव में एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. हत्यारों ने उसकी भी
जंदाहा में युवक की…
आंख निकाल ली थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर झोंपड़ीनुमा मकान से पुलिस ने शव बरामद किया गया है. उसकी दाहिनी आंख निकाली हुई है. वहीं, बायीं आंख फोड़ दी गयी है. घटना दो दिन पहले की होनी प्रतीत होती है. जांच के बाद लग रहा है कि अन्यत्र हत्या कर शव को लाकर घर में रख दिया गया है. इस संबंध में मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement