हाजीपुर : राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर करने से आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों को रेखांकित करने के लिए आज खेतिहर मजदूरों की अनुपस्थिति में अपने हाथ में कुदाल लेकर अपने खेत पर मेहनत करने के लिए पहुंच गये.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने वैशाली जिले में महमर प्रखंड स्थित अपने शाहपुर गांव में हाथ में कुदाल लेकर अपने खेत में मेहनत की. उन्होंने नागरिकों को परेशानी में डालने के लिए प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला.
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्रमिक उच्च मूल्य के नोट बंद होने के निर्णय के बाद गायब हो गये हैं और इसी कारण से मैं अपने हाथ में कुदाल लेकर अपने खेत में मेहनत करने के लिए बाध्य हूं.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘खेती प्रधानमंत्री द्वारा स्थिति सुधारे जाने का इंतजार नहीं कर सकती और इसीलिए मैं अपने खेत में काम कर रहा हूं.’ भाजपा ने यद्यपि उनकी दलील खारिज कर दी और उनके कृत्य को ‘‘नौटंकी’ करार दिया.
पटना में बिहार भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सिंह की दलील खारिज कर दी और कहा कि कालेधन वाले ही मोदी सरकार के 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर करने के निर्णय से प्रभावित हुए हैं, श्रमिक नहीं. उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि सिंह का यह कदम उन्हें स्वास्थ रहने में मदद करेगा.