नीतीश की यात्रा में अधिकारी देते हैं भाषण, विधायक सुनते हैं : रघुवंश

हाजीपुर : बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को बेकार बताते हुए कहा कि इसमें अधिकारी बोलते हैं और विधायक सुनते हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 2:58 PM

हाजीपुर : बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को बेकार बताते हुए कहा कि इसमें अधिकारी बोलते हैं और विधायक सुनते हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद शाली जिले के महनार में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान केवल बातें की जा रही हैं, धरातल पर काम नहीं दिख रहा. यह केवल जेडीयू की यात्रा बनकर रह गयी है.

हालांकि, राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह भी कहा कि सत्ताधारी घटक दल आरजेडी और कांग्रेस के लोगों को यात्रा में आमंत्रित जरूर किया जाता है, लेकिन उनकी कोई मर्यादा नहीं है. राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा के दौरान अधिकारी भाषण देते हैं और विधायक सुनते हैं. यही निश्चय यात्रा है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान केवल बातें की जा रही हैं, दावे किए जा रहे हैं. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश इससे पहले भी नीतीश के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर उन पर निशाना साधते रहे हैं. इसके पहले वह शराबबंदी का भी मजाक उड़ा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version