सड़क हादसे में एमएलसी और उनका पुत्र घायल
वैशाली थाने के केशोपुर गांव के समीप घटना वैशाली : लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग पर केशोपुर चंवर के पास सड़क हादसे में शनिवार रात सारण निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय और उनके पुत्र आनंद पुष्कर घायल हो गये. यह घटना तब हुई जब पिता-पुत्र मुजफ्फरपुर के केसरिया […]
वैशाली थाने के केशोपुर गांव के समीप घटना
वैशाली : लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग पर केशोपुर चंवर के पास सड़क हादसे में शनिवार रात सारण निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय और उनके पुत्र आनंद पुष्कर घायल हो गये. यह घटना तब हुई जब पिता-पुत्र मुजफ्फरपुर के केसरिया से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान लालगंज की ओर जा रहे पिकअप वैन से उनकी स्कार्पियो की टक्कर हो गयी. घटना के बाद चालक पिकअप को छोड़कर भाग निकला.
घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए वैशाली पीएचसी में भरती कराया गया. एमएलसी के पुत्र की हालत चिंताजनक होने से इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार केसरिया के पूर्व प्रमुख की प्रतिमा के अनावरण को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया था. एमएलसी केदारनाथ पांडेय अपने पुत्र के साथ इसी कार्यक्रम में शरीक होकर लौट रहे थे. वैशाली के थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के केशोपुर
सड़क हादसे में एमएलसी…
चंवर में स्कार्पियो और पिकअप वैन के बीच टक्कर की सूचना ग्रामीणों ने दी. पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया. पिकअप वैन को जब्त कर थाने पर लाया गया है. एमएलसी के चालक अनिल कुमार तिवारी के बयान पर पिकअप वैन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.