वैशाली में बेखौफ हुए बदमाश, डाकघर से 5.5 लाख की लूट
हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित डाकघर परिसर में सोमवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अपराधियों ने डाकघर में जमा किये गये साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये. लूटे गये सभी रुपये 500 और 1000 के पुराने नोट थे. दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने सरेशाम घटना को अंजाम दिया. विरोध […]
हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित डाकघर परिसर में सोमवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अपराधियों ने डाकघर में जमा किये गये साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये. लूटे गये सभी रुपये 500 और 1000 के पुराने नोट थे. दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने सरेशाम घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर डाकघर के कैश वैन की सुरक्षा में लगे दो गार्ड को पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया. घायल दोनों होमगार्ड के जवान हैं.
दोनों को इलाज के लिए मड़ई रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भरती किया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. औद्योगिक थाने की पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंची. लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गये. डाकघर के कैश वैन की जगह प्राइवेट वैगनआर कार से रुपये को लाने की घटना की जांच की जा रही है. डाकघर के कर्मी और कार के चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के डाकघरों में जमा किये गये पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट को प्रत्येक दिन एक वैन से लाकर हाजीपुर प्रधान डाकघर में जमा किया जाता है. अगले दिन इस रुपये को एसबीआइ की शाखा में जमा करा दिया जाता है. इसी क्रम में सोमवार को पातेपुर, महुआ, राजापाकर और बिदुपुर डाकघर से रुपये लेकर सुरक्षा गार्ड औद्योगिक डाकघर में पहुंचा था. इन डाकघरों से 35 लाख पुराने नोट कैश वैन में रखे हुए थे. दो गार्ड कैश वैन के समीप खड़े थे जबकि दो अन्य गार्ड डाकघर के अंदर से रुपये लेकर वैन की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह अपराधी वहां पहुंचे और गन प्वांट पर चारों गार्ड को लेकर औद्योगिक डाकघर के साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान विरोध करने पर होमगार्ड के जवान रामश्रेष्ठ राय और दयानंद राय को बट से मार कर घायल कर दिया. घायल रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि लुटेरों ने उसकी राइफल भी छीन ली. हालांकि बाद में पुलिस ने घटनास्थल के समीप से राइफल बरामद कर ली.