पटना से वैदा बुलाई द… झूम उठे श्रोता

हाजीपुर : मेले में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर सोमवार की शाम कलाकारों ने लोक गायिकी का जलवा बिखेरा. वैशाली जिले की चर्चित युवा लोक गायिका मिन्टू रानी ने एक से एक लोक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. ले चलह पिया हो पटना बाजार, नथिया के ऊपर चढ़ी रे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:03 AM

हाजीपुर : मेले में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर सोमवार की शाम कलाकारों ने लोक गायिकी का जलवा बिखेरा. वैशाली जिले की चर्चित युवा लोक गायिका मिन्टू रानी ने एक से एक लोक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. ले चलह पिया हो पटना बाजार, नथिया के ऊपर चढ़ी रे झूलनियां…, जात बा हो पिया कौनो नगरिया, पिया रात बा अंधेरिया…, पटना से वैदा बुलाई द.. आदि गीतों की प्रस्तुति कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

जिया न लागे हो मन मोरा घरवा…. लोक गायिका के इस गीत पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई. इसके बाद मिन्टू रानी ने कोठवा अटारी चढ़ी ले धनिया,

Next Article

Exit mobile version