युवक को गोली मार कर किया घायल, भरती

बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम हाजीपुर : बुधवार को एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. घायल युवक को इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भरती किया गया. घटना देर शाम हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र में हुई. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 4:03 AM

बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

हाजीपुर : बुधवार को एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. घायल युवक को इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भरती किया गया. घटना देर शाम हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र में हुई. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घायल 25 वर्षीय विकास कुमार सोनपुर अनुमंडल के नयागांव थाना क्षेत्र निवासी रूपण राय का पुत्र है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. गोली विकास के सीने में लगी और आरपार हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर के राजद विधायक डाॅ रामानुज राय अपने समर्थकों के साथ घायल को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गये. मिली जानकारी के अनुसार विकास अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने पीछा करते हुए उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया. जब तक विकास कुछ समझ पाता, कि एक अपराधी ने उस पर गोली चला दी.
गोली लगने से घायल विकास को आनन-फानन में इलाज के लिए दिघवारा पीएचसी में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घायल विकास कुमार बीए पार्ट टू का छात्र है. उसके पिता रुपण राय एक किसान हैं. घायल युवक पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के साथ खेती-बारी का काम देखता है.
उसके पास दो ट्रैक्टर है. विकास ट्रैक्टर से आसपास के गांव में खेतों की जुताई कराने का काम करता है. राजद के विधायक डा़ॅ रामानुज राय से उसकी पिता की पहले से जान-पहचान है. निर्वाचन क्षेत्र के होने और पिता से परिचित होने के कारण विधायक घायल को देखने के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version