148 किलोमीटर नयी लाइनों काे बिछाने का है लक्ष्य

यात्री सुविधा समिति की हुई बैठक हाजीपुर : मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में महाप्रबंधक डीके गायेन की अध्यक्षता में यात्री सुविधा समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के सदस्य रामानंद त्रिपाठी, एलपी जयसवाल, मनीषा चटर्जी एवं यात्री सुविधा समिति के पीए परषुराम महतो उपस्थित थे. बैठक में हाजीपुर एवं सोनपुर स्टेशन का निरीक्षण संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 4:19 AM

यात्री सुविधा समिति की हुई बैठक

हाजीपुर : मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में महाप्रबंधक डीके गायेन की अध्यक्षता में यात्री सुविधा समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के सदस्य रामानंद त्रिपाठी, एलपी जयसवाल, मनीषा चटर्जी एवं यात्री सुविधा समिति के पीए परषुराम महतो उपस्थित थे. बैठक में हाजीपुर एवं सोनपुर स्टेशन का निरीक्षण संबंधित बात राखी बाई. महाप्रबंधक ने कहा कि यात्री सुविधा समिति के जो भी सुझाव आएं है उस पर गंभीरता से विचार करते हुए उसे अमल में लाया जायेगा. महाप्रबंधक ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यगण का स्वागत करते हुए कहा कि यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श,
यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने के लिए ‘यात्री सुविधा समिति‘ के सदस्यों के सुझावों का सम्मान करता हूं. चालू वित्त वर्ष के अक्तूबर तक 23 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी एवं अस्थायी तौर पर विभिन्न श्रेणियों के कोच लगाये गये जिससे यात्री लाभान्वित हुए हैं. निर्माण परियोजना के क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष में 148 किलोमीटर नयी लाइन, 54 किलोमीटर दोहरीकरण तथा 98 किलोमीटर आमान परिवर्तन कार्य पूरा करने का हमने लक्ष्य निर्धारित किया है.

Next Article

Exit mobile version