17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

131 बोतल विदेशी शराब बरामद

एक तरफ सूबे में मद्य निषेध दिवस मनाया जा रहा है, वहीं हाजीपुर में एक बंद गुमटी से पुलिस ने आठ कार्टन विदेशी शराब बरामद की. सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है. हाजीपुर : मद्य निषेध दिवस पर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित एक बंद गुमटी से विदेशी शराब की […]

एक तरफ सूबे में मद्य निषेध दिवस मनाया जा रहा है, वहीं हाजीपुर में एक बंद गुमटी से पुलिस ने आठ कार्टन विदेशी शराब बरामद की. सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है.

हाजीपुर : मद्य निषेध दिवस पर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित एक बंद गुमटी से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी. शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुमटी का ताला तोड़ा. गुमटी से आठ कार्टन में रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब पुलिस ने जब्त की. बरामद शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है. जब्त शराब में 750 एमएल की 84, जबकि 180 एमएल की 47 बोतलें हैं. सभी बोतलों पर सेल फॉर वन ली हरियाणा अंकित है.
शराब का धंधेबाज कौन है और शराब कहां से लायी गयी थी, इसकी जांच की जा रही है. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि गुमटी दौलतपुर गांव निवासी विपिन कुमार की है. छापेमारी की भनक लगते ही विपिन घर छोड़ कर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद शराब का धंधेबाज कौन है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शराब के अवैध धंधे में विपिन की संलिप्ता उजागर हुई है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
धंधेबाजों की कट रही चांदी : राज्य सरकार द्वारा पूर्णरूप से शराबबंदी किये जाने के बाद शराब माफियाओं की चांदी कट रही है. धंधेबाज चोरी-छुपे शराब की बड़ी खेप मंगवा रहे हैं और तीन से चार गुना कीमत लेकर ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं. इस धंधे में साइकिल और बाइक सवार का इस्तेमाल किया जाता है.
मद्य निषेध दिवस पर गुमटी से मिली शराब की बड़ी खेप
जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपये
सभी बोतलों पर अंकित है वन ली सेल फॉर हरियाणा
क्या कहते हैं अधिकारी
शराबबंदी के बाद लोगों में जागरूकता आयी है. लोगों द्वारा दी जा रही सूचना को गोपनीय रख पुलिस छापेमारी कर शराब बरामद कर रही है. हाल के दिनों में जब्त शराब मेक इन हरियाणा की है. एक टीम का गठन किया गया है, जो हरियाणा से आनेवाले वाहनों की जांच-पड़ताल कर रही है. धंधेबाजों को दबोचने के लिए टीम इंटर स्टेट काम कर रही है.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें