लालगंज प्रखंड क्षेत्र में फिल्म का हुआ मुहूर्त

लालगंज : हिंदी, भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रियता को देख अब यहां के कलाकारों ने भी वज्जिका भाषा में फीचर फिल्म बनाने का प्रयास शुरू किया है. वज्जिका भाषा में फिल्म निर्माण निर्माण करने जा रहे लालगंज के रसूलपुर गांव के मुन्ना तिवारी उर्फ गुरु भइया ने बताया कि वैशाली की पहचान प्रजातंत्र की जननी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:14 AM

लालगंज : हिंदी, भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रियता को देख अब यहां के कलाकारों ने भी वज्जिका भाषा में फीचर फिल्म बनाने का प्रयास शुरू किया है. वज्जिका भाषा में फिल्म निर्माण निर्माण करने जा रहे लालगंज के रसूलपुर गांव के मुन्ना तिवारी उर्फ गुरु भइया ने बताया कि वैशाली की पहचान प्रजातंत्र की जननी और महावीर की जन्म स्थली के रूप में पूरे विश्व में है, पर यहां की भाषा वज्जिका उपेक्षित है. वज्जिका भाषा एवं संस्कृति को आगे लाने, जन-जन तक पहुंचाने

, विश्व पटल पर लाने का एक रचनात्मक प्रयास है. प्रेम पखेरू नाम का फिल्म लोक संगीत से परिपूर्ण होगी. जो दर्शकों को विलुप्त हो रही सांस्कृतिक विरासत से पहचान कराने के साथ ही भरपूर मनोरंजन करायेगी. फिल्म का लालू बाबा मंदिर रसूलपुर में मुहूर्त निकाला गया. मुहूर्त में फिल्म से जुड़े कलाकारों अजय कुमार सिंह, रश्मि रंजन, नंदनी साह, विजय केशरी, प्रेम प्रतिज्ञा, अमरेंद्र ठाकुर, कथा पटकथा संवाद लेखक दिवाकर शर्मा के अलावे अन्य लोगों ने भी भाग लिया. कथा, पटकथा, संवाद लेखक शर्मा इसके पहले भी फिल्म की कथा लिखने के साथ ही उसमें‍ विलेन का किरदार निभा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version