छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों में आक्रोश
पातेपुर : प्रखंड के निलो रुकुन्दपुर पंचायत अंतर्गत पिंडोउता बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय में तीन वर्ष पूर्व निकली छात्रवृति की राशि अब तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नहीं मिला है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कृष्ण देव महतो को इस संबंध में वर्तमान प्रभारी रेणु कुमारी विद्यालय सचिव मिलन देवी, अध्यक्ष किरण देवी विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं […]
पातेपुर : प्रखंड के निलो रुकुन्दपुर पंचायत अंतर्गत पिंडोउता बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय में तीन वर्ष पूर्व निकली छात्रवृति की राशि अब तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नहीं मिला है.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कृष्ण देव महतो को इस संबंध में वर्तमान प्रभारी रेणु कुमारी विद्यालय सचिव मिलन देवी, अध्यक्ष किरण देवी विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों के हस्ताक्षरित आवेदन देकर बताया कि निवर्तमान प्रधानाध्यापक द्वारा 2012-13 की छात्रवृति राशि लगभग 2 लाख की निकासी की गई थी, किन्तु छात्र-छात्राओं को नहीं मिली. आवेदन में 27 अगस्त 16 को दिए गए बीइओ को ज्ञापन में बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक जैनेंद्र सिंह द्वारा निकासी नही किये जाने के बाद उनका स्थानांतरण इसी प्रखंड के चपटा प्राथमिक विद्यालय में हो गया. राशि का वितरण नहीं हो सका है. अभी वे चार साल पूर्व अर्द्ध निर्मित भवन के निर्माण के लिए इसी विद्यालय में प्रतिनियुक्ति में हैं. बताते चले कि 2012 में ही 6 कमरों के लिए 16 लाख कुछ राशि मिली थी.
जिसमें चार कमरा के निर्माण सिर्फ लिंटर तक करने के बाद छोड़ दिया गया था और उस समय से भवन लंबित है. वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद भवन निर्माण कराये जा रहे है उस मद से 12 लाख की राशि का निकासी की जा चुकी है. विद्यालय अभिभावक एवं छात्र-छात्रा छात्रवृति की मांग कर रहे हैं.