हिमाचल प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रहा ट्रक जब्त
20 लाख की विदेशी शराब के साथ ट्रकचालक गिरफ्तार कुचायकोट : हिमाचल प्रदेश से शराब की खेप लेकर दरभंगा जा रहे ट्रक को सेल टैक्स एवं कुचायकोट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भठवा मोड़ से जब्त किया है. ट्रक में रसोई गैस का चूल्हा भरा हुआ था जिसके बीच में 249 पेटी विदेशी शराब […]
20 लाख की विदेशी शराब के साथ ट्रकचालक गिरफ्तार
कुचायकोट : हिमाचल प्रदेश से शराब की खेप लेकर दरभंगा जा रहे ट्रक को सेल टैक्स एवं कुचायकोट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भठवा मोड़ से जब्त किया है. ट्रक में रसोई गैस का चूल्हा भरा हुआ था जिसके बीच में 249 पेटी विदेशी शराब लेकर बिहार में तस्करी की जा रही थी. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. लगातार दूसरे दिन शराब की बरामदगी ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. जानकार सूत्रों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से ट्रक में रसोई चूल्हे लेकर दरभंगा के लिए जा रहे ट्रक का बलथरी चेक पोस्ट पर इंट्री हुआ. कागजात की जांच के बाद जैसे ही गाड़ी पास हुई कि वह तेजी से भागने लगा.
इसे देख वाणिज्य कर उपायुक्त सह जांच चौकी प्रभारी अमिताभ मिश्र की नजर उस ट्रक पर पड़ी. उन्होंने तत्काल कुचायकोट थाने को सूचना दी तथा सेल टैक्स पर तैनात गार्ड ओम प्रकाश सिंह, मो नसीम, राजीव रंजन, सुरक्षा इंचार्ज पवन कुमार को पीछे लगा दिया. उधर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने भठवा मोड़ पर मोरचाबंदी कर दी.
इसी बीच ट्रक भठवा पहुंचते ही रोक लिया गया. जांच के दौरान 249 पेटी विदेशी शराब (कीमत 20 लाख रुपये) बरामद की गयी. गिरफ्तार चालक देवेंद्र सिंह चंडीगढ़ के मोहाली लाल रोड का रहनेवाला है. बरामद शराब महम्मदपुर के एक कारोबारी की थी. पुलिस अब कारोबारी की तलाश में जुटी है. चालक ने कुचायकोट पुलिस के समक्ष खुलासा किया गया है कि ट्रक गोपालगंज पहुंचनेवाला था. गोपालगंज आकर वह अपने मालिक को फोन करता. कारोबारी के बताये साइड पर माल खाली कर देना था. उसके बाद रसोई गैस का चूल्हा दरभंगा लेकर जाना था. चालक के बयान ने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं.
दो दिन पहले सेल टैक्स बैरियर पर चौकी प्रभारी अमिताभ मिश्र एवं उत्पाद विभाग की टीम ने हरियाणा से मुजफ्फरपुर भूसा में भर कर ले जा रही शराब को जब्त किया था. उत्पाद विभाग अब तक यह खुलासा यह नहीं कर पाया कि शराब कहां जा रही थी. हालांकि पुलिस ने 403 पेटी शराब के साथ पवन सिंह नामक चालक को गिरफ्तार किया था.