कुहासे के कारण बस-कार भिड़े, एक घायल

सराय : कुहासे के कारण विपरीत लेन से आ रही बस ने कार में ठोकर मार दी. इससे कार का चालक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार थाने से सटे हाजीपुर- मुजफ्फरपर राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर विपरीत लेन से पटना से मुजफ्फरपुर जा रही विवेक ट्रैवल्स ने भगवानपुर से पटना जा रही कार में बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 4:46 AM

सराय : कुहासे के कारण विपरीत लेन से आ रही बस ने कार में ठोकर मार दी. इससे कार का चालक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार थाने से सटे हाजीपुर- मुजफ्फरपर राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर विपरीत लेन से पटना से मुजफ्फरपुर जा रही विवेक ट्रैवल्स ने भगवानपुर से पटना जा रही कार में बस ने अहले सुबह ठोकर मार दी. जोरदार आवाज सुन कर पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि एक कार और बस आपस में टकरा गये हैं.

वाहनों की ठोकर से कुछ दूर आगे सड़क किनारे बंधी भैस घायल हो गयी. इससे भैंस का दो पैर जख्मी हो गया. जबकि कार में फंसे चालक देव कुमार राय पिता झामलाल राय ग्राम महकमपुर थाना मुफस्सिल, जिला भोजपुर को घायल हालत में पुलिस स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज करा पटना रेफर कर दिया गया. बस के सभी यात्री सुरक्षित थे लेकिन घटना के बाद बस का खलासी भागने में सफल रहा. बस के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में इंस्पेक्टर सहदेव पासवान ने बताया कि बस और कार को कब्जे में कर ली गयी है. कार चालक की ओर से आवेदन आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version