22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियमों का पालन करें : एसपी

लालगंज नपं के नाका नंबर एक और दो के कार्यालय का हुआ उद्घाट हाजीपुर/लालगंज : लालगंज नगर पंचायत के नाका नंबर एक और दो के भवन का जीर्णोद्धार के बाद वैशाली के एसपी राकेश कुमार द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया. नाका के उद्घाटन अवसर पर एसपी राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों से लालगंज दंगा […]

लालगंज नपं के नाका नंबर एक और दो के कार्यालय का हुआ उद्घाट

हाजीपुर/लालगंज : लालगंज नगर पंचायत के नाका नंबर एक और दो के भवन का जीर्णोद्धार के बाद वैशाली के एसपी राकेश कुमार द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया. नाका के उद्घाटन अवसर पर एसपी राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों से लालगंज दंगा में संयम बरतने एवं प्रशासन का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया. साथ-साथ लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की. दोनों नाकाओं पर दो-दो पुलिस अधिकारी को नियुक्त करने, एक-एक गश्ती बाइक उपलब्ध कराने,
दोनों स्थानों पर सशस्त्र बल उपलब्ध कराने तथा लालगंज में यातायात पुलिस की नियुक्ति का आश्वासन दिया. वहीं, इस अवसर पर ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन बिहार शाखा के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पीएमसीएच तथा पटना एवं हाजीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों के लगभग चार सौ रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. उनके बीच मुफ्त दवा वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक वैशाली के एसपी- राकेश कुमार, बिहार सरकार के एसएफसी के एमडी- गंगा प्रसाद, समाज सेवी- विनोद पंजियार, डॉ अमरनाथ झा अमर एवं रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी- डॉ शशिभूषण प्रसाद ने किया.
स्वास्थ्य जांच में चिकित्सकों ने लिया भाग : स्वास्थ्य जांच शिविर में पटना के चर्म रोग विशेषज्ञ- डॉ अमरनाथ झा अमर, पीएमसीएच के सर्जन डॉ विमल मुकेश, पीएमसीएच के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल प्रसाद, पटना के स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. आभा सिन्हा, पीएमसीएच के न्यूरो विशेषज्ञ- डॉ. अनिल कुमार, हाजीपुर की विशेषज्ञा डॉ. कामिनी चौधरी आदि चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की.
संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन स्थानीय समाजसेवी विनोद पंजियार ने किया. इसमें नगर अध्यक्ष-अच्छे लाल चौधरी, उपाध्यक्ष- धर्मेंद्र शर्मा, वार्ड सदस्य- प्रमोद पंजियार आदि का मुख्य सहयोग रहा.
नाका का जीर्णोद्धार : नगर पंचायत लालगंज में नाका दो का गठन 1869 में नगरपालिका के गठन के साथ हुआ था. तब से नाका का विधिवत संचालन हो रहा था. यह बीते 20 वर्षों से भवन के ध्वस्त हो जाने के साथ बंद हो गया था. पिछले वर्ष 18 नवंबर को लालगंज दंगा, जिसमे बेलसर ओपी प्रभारी अजीत कुमार की दंगाइयों ने हत्या कर दी थी, तो पुलिस की गोली से एक युवक की जान चली गयी थी. वहीं, एक किशोर घायल हो गया था. तब लोगों ने जिलाधिकारी वैशाली,
एसपी वैशाली एवं उच्चाधिकारियों से नाका पुनः चालू करने की मांग की थी. इस पर प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी. इसके बाद नगर पंचायत ने पांच लाख 28 हजार पांच लाख 28 हजार की लागत से दोनों नाका भवनों का जीर्णोद्धार कराया. इसके बाद रविवार को एसपी वैशाली राकेश कुमार ने उद्घाटन के साथ नाका का संचालन नियमित करा दिया.
नाके में नियुक्ति : फिलहाल नाका एक एवं दो दोनों में चार एक का बल दिया गया है. नाका नंबर एक पर प्रभारी के तौर पर एएसआइ मो शमीम चार होमगार्ड राइफल मैन के साथ नियुक्त किये गये हैं, तो नाका नंबर दो पर जमादार इंद्रजीत पासवान की नियुक्ति होमगार्ड के चार लाठी बल के साथ की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें