सिविल सर्जन को दिया जांच कर कार्रवाई का निर्देश
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण में कई डॉक्टर गायब मिले
सिविल सर्जन को दिया जांच कर कार्रवाई का निर्देश अपने समर्थकों से मिलने क्षेत्र में पहुंचे थे स्वास्थ्य मंत्री महुआ : अपने समर्थकों से मिलने रविवार को क्षेत्र में पहुंचे महुआ विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने चेहराकलां से लौटने के बाद महुआ अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी लेते […]
अपने समर्थकों से मिलने क्षेत्र में पहुंचे थे स्वास्थ्य मंत्री
महुआ : अपने समर्थकों से मिलने रविवार को क्षेत्र में पहुंचे महुआ विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने चेहराकलां से लौटने के बाद महुआ अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी लेते हुए अस्पताल प्रभारी को जम कर फटकार लगायी.
मालूम हो कि श्री यादव अपने समर्थक विशुनपुर अररा निवासी देवप्रसाद यादव से मिलने उनके घर पहुंचे थे. बताया गया है कि श्री यादव पर गत दिन घर पर ही हुए जानलेवा हमले की खबर सुन मंत्री पहुंचे थे. श्री यादव ने मरीज वार्ड, ऑपरेशन रूम, कार्यालय, दवा काउंटर आदि का निरीक्षण किया. मंत्री द्वारा निरीक्षण किये जाने से अस्पताल में हड़कंप मचा रहा.
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सक को विलंब से आने का आरोप लगाया. इसके साथ ही चिकित्सकों के नहीं आने को गंभीरता से लेते हुए सीएस को इस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसको गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निदेश दिया. मंत्री के साथ विधान पार्षद सुबोध राय, युवा राजद के प्रदेश सचिव रामाशंकर यादव, महिला राजद के प्रदेश सचिव रेखा चौधरी, सत्येंद्र राय, अशोक कुमार अकेला, अशर्फी दास, रवींद्र राय, शंभू शरण राय, राजीव कुमार, बच्चा बाबू, मो कलाम, अनिल गुप्ता के साथ अन्य लोग शामिल थे. इस संबंध में सिविल सर्जन से जब बात करने का प्रयास किया गया, तो उनसे मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement