वैशाली : स्कूल के गेट पर शिक्षक पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

वैशाली: बिहार में वैशाली थाना क्षेत्र के पौनीहसनपुर गांव स्थित भुनेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार को पूर्वाह्न दस बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक शिक्षक पर जानलेवा हमला किया गया. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने स्कूल के एक शिक्षक पर गोली चला दी. हालांकि अपराघियों का निशाना चूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 6:49 PM

वैशाली: बिहार में वैशाली थाना क्षेत्र के पौनीहसनपुर गांव स्थित भुनेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार को पूर्वाह्न दस बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक शिक्षक पर जानलेवा हमला किया गया. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने स्कूल के एक शिक्षक पर गोली चला दी. हालांकि अपराघियों का निशाना चूक जाने से गोली शिक्षक के गर्दन के पास से जैकेट को फारते हुए निकल गयी और शिक्षक बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोली की आवाज सुनते ही स्कूल के अन्य शिक्षकों के अलावे आसपास के लोग वहां जुट गये. गोली चलाने के बाद दोनों अपराधी वहां से भाग निकले. घटना विद्यालय के शिक्षक व भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी राधेश रंजन के साथ हुई. इस संबंध में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक राधेश रंजन जैसे ही अपने स्कूल के गेट के समीप पहुंचे थे कि अचानक एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें टारगेट करते हुए गोली चला दी.

इस संबंध में शिक्षक राधेश रंजन ने बताया कि बाइक के पीछे बैठा युवक ने गोली फायर की. बाइक चला रहा और गोली चलाने वाला दोनों की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास रही होगी. उन्होंने बताया कि अचानक पीछे से गोली चलाने के कारण वे दोनों में किसी की पहचान नहीं कर सका. गोली चलाने के बाद दोनों पूरब दिशा की ओर निकल भागा. घटना के बाद स्कूल के अन्य शिक्षक सहमे और डरे हुए है.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. शिक्षकों ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच करने की मांग करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक भयमुक्त होकर स्कूल में पठन-पाठन का कार्य करे. इसके लिये पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाए. घटना का कारण स्पष्ट नहीं होने से पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. शिक्षक द्वारा किसी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version