गोलंबर से टकरा गयी बाइक, चालक की मौत

पटेढ़ी बेलसर : लालगंज-फकुली मार्ग पर मौना चौक के समीप बुधवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक 50 वर्षीय रामबली महतो मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र के रजला गांव का रहने वाला था. यह घटना तब हुई, जब वह लालगंज से घर लौट रहा था. इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:05 AM

पटेढ़ी बेलसर : लालगंज-फकुली मार्ग पर मौना चौक के समीप बुधवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक 50 वर्षीय रामबली महतो मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र के रजला गांव का रहने वाला था. यह घटना तब हुई, जब वह लालगंज से घर लौट रहा था. इसी दौरान बीच सड़क पर बने गोलंबर को घने कोहरे के कारण वह देख नहीं सका और बाइक गोलंबर से सीधी टकरा गयी. बाइक से गिर कर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और जब तक स्थानीय लोग वहां पहुंचते, उसकी मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन आनन-फानन में वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. इधर घटना की सूचना मिलते ही बेलसर ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.

Next Article

Exit mobile version