ठंड में स्टेशन पर इंतजार करते यात्री.
हाजीपुर : सर्दी के गुजरते दिन के साथ ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. इन दिनों जिला ही नहीं बल्कि राज्य और पूरे उत्तर भारत में कोहरे व धुंध के साथ ठंड का कहर जारी है. सुबह, शाम और राते धुंध की चादर में लिपटी हुई हैं. सड़कों, रेल पटरियों और शहर-गांव में घना कोहरा पसरने से जिंदगी की रफ्तार भी थमने लगी है. कोहरे का कहर बदस्तूर साल-दर-साल से जारी है, जो चिंताजनक भी है. धुंध के साथ-साथ प्रदूषण भी दृश्यता को कम करता है.
जिले में बुधवार सुबह से घने कोहरे और ठंड का असर रहा है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22 डिग्री दर्ज किया गया. वही आद्रता 65 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज किया गया. घने कोहरे और सर्द हवा के साथ देर सुबह दृश्यता बिल्कुल शून्य थी. कम दृश्यता और धुंध की सबसे ज्यादा मार ट्रेनों पर रही. घने कोहरे व धुंध से निबटने के पुख्ता इंतजाम रेल विभाग नहीं कर पाया है.
यात्रियों के चेहरों से मुस्कान गायब: रेलवे के स्लोगन ‘मुस्कान के साथ रेलयात्रा’ की हवा मौसम की बेरुखी से निकाल रही है. मौसम के कारण ट्रेनों का विलंब से चलना अपने खुद के रिकॉर्ड तोड़ रहा है. स्टेशन पर संसाधनों की कमी से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों रेलयात्रियों के चेहरों से मुस्कान गायब है.
सभी ट्रेने चल रही लेट: हाजीपुर स्टेशन पर लगे सूचना पट के अनुसार गाड़ी संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस अपने नियमित समय से 22 घंटे लेट चल रही थी. वही अन्य गाड़ियों में गाड़ी संख्या 15280 पुरबिया एक्सप्रेस 20 घंटे, गाड़ी संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस 18 घंटे, गाड़ी संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 16 घंटे और गाड़ी संख्या 14005 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस 12 घंटे लेट चल रही है. इसके अलावे छह से सात चर्चित ट्रेनें वैसी है जो कोहरे की वजह से 8 से 10 घंटे लेट चल रही है. वहीं डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 63273/63274 बरौनी-मोकामा पैसेंजर को 17 दिसंबर, 2016 से 15 जनवरी तक रद्द करने का फैसला किया गया है.
वहीं घने कुहासे के कारण रेलवे द्वारा कई गाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इनमें गाड़ी संख्या 55541/55542 बथुआबाजार-हाजीपुर जं. पैसेंजर 10 फरवरी, 2017 तक रद्द रहेगी.
घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें काफी लेट चल रही है. कोहरे और लेट लिंक के चलते गाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार को रद्द कर दिया है.
अजय कुमार, स्टेशन मास्टर