देसरी : हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर खरिका हाल्ट के समीप उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नहीं होने से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि घटना एक हादसा था अथवा महिला ने खुदकुशी की है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आसपास के गांव के लोग वहां पहुंच गये.
पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. देसरी स्टेशन और खरिका हाल्ट के बीच बीपीएस कॉलेज के पास ट्रेन से कटने से एक महिला की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाजीपुर से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर महिला की मौत हुई है.
मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष है. ट्रेन के इंजन में फंसने और काफी दूर तक घसीटने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया. महिला ने लाल रंग की साड़ी और लाल रंग की चादर ओढ़ रखी थी. रेलवे लाइन के किनारे खेतों में काम कर रहे लोग भी रेल ट्रैक पर पहुंच कर शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया. हालांकि किसी के द्वारा शव की पहचान नहीं की गयी. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना देसरी थाने की पुलिस और देसरी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को दी. घटना की सूचना मिलते ही देसरी थानाध्यक्ष दलबल के साथ वहां पहुंच गये.
थानाध्यक्ष ने शव की पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने घटना की सूचना हाजीपुर जीआरपी और रेलवे के संबंधित पदाधिकारियों को दी. लेकिन काफी देर होने और जीआरपी के नहीं पहुंचने पर देसरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.ईश्वर की भजन का करें श्रवण: रामावतार रामावतार