हादसे की तस्वीर लेने गये फोटोग्राफर की सड़क दुर्घटना में मौत, प्रशासन ने दिया चार लाख का मुआवजा

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में शनिवार की अहले सुबह एक सड़क हादसे की तस्वीर लेने गये एक दैनिक अखबार के फोटो पत्रकार आदित्य कुमार सिंह उर्फ मंजन (25) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना हाजीपुर में मुजफ्फरपुर जाने वाले वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-77 पर सदर थाना क्षेत्र में एकारा गुमटी के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 10:27 AM

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में शनिवार की अहले सुबह एक सड़क हादसे की तस्वीर लेने गये एक दैनिक अखबार के फोटो पत्रकार आदित्य कुमार सिंह उर्फ मंजन (25) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना हाजीपुर में मुजफ्फरपुर जाने वाले वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-77 पर सदर थाना क्षेत्र में एकारा गुमटी के पास हुई. मंजन देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद उनके परिजन और बिहार के पत्रकारों में शोक की लहर फैली है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक दैनिक अखबार के हाजीपुर ब्यूरो कार्यालय में फोटो पत्रकार के तौर पर कार्यरत आदित्य कुमार सिंह शनिवार की अहले सुबह कोहरे से हुई सड़क दुर्घटना की तस्वीर लेने मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-77 पर एकारा गुमटी के पास गये हुए थे. आदित्य को सूचना मिली थी कि एकारा गुमटी के पास कई गाड़ियां आपस में टकरा गयी हैं. इस सूचना के आधार पर ही वे वहां कवरेज करने के गये थे. सड़क दुर्घटना का कवरेज कर लौटने के दौरान एकारा गुमटी के पास मुर्गी से लदे एक वाहन ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

स्थानीय पुलिस ने हादसे के बाद आदित्य को कुचलने वाले वाहन के चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं, स्थानीय निवासियों ने इस घटना के विरोध में सड़क को जाम कर दिया. उधर, प्रशासन ने मृतक आदित्य के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. तत्काल उनके अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की ओर से उनके परिजनों को 20 रुपये की नकदी प्रदान की गयी है.

Next Article

Exit mobile version