एटीएम व डेबिट कार्ड का करें प्रयोग
हाजीपुर : 500 एवं 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद हाजीपुर जैसे छोटे शहर में डेबिट कार्ड से खरीदारी करने का प्रचलन बढ़ गया है. इस मामले में पहले बहुत कम लोग ही एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड से खरीदारी करते थे. शहर में पहले कुछ मार्ट, स्वर्ण व्यवसायी और कपड़ों की दुकान […]
हाजीपुर : 500 एवं 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद हाजीपुर जैसे छोटे शहर में डेबिट कार्ड से खरीदारी करने का प्रचलन बढ़ गया है. इस मामले में पहले बहुत कम लोग ही एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड से खरीदारी करते थे. शहर में पहले कुछ मार्ट, स्वर्ण व्यवसायी और कपड़ों की दुकान में कार्ड स्वैप मशीनें लगी हुई थीं, जिससे लोग राशि भुगतान किया करते थे.
बाकी लोग अपने एटीएम व डेबिट कार्ड के सही इस्तेमाल से अनजान थे. इन दुकानों में पहले 20-25 लोग भी नहीं आते थे, जो स्वैप मशीन से राशि भुगतान करें. लेकिन नोटबंदी के बाद निम्न व मध्यम वर्ग कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं. लग्न के मौसम के कारण कपड़ों की खरीदारी करने वाले अब वैसे ही दुकानों में जा रहे हैं, जहा कार्ड स्वैप मशीन है.
कहां से दें 2000 के नोटों का खुदरा: केंद्र सरकार के नोटबंदी फैसले के बाद शहरों के बैंकों और एटीएम पर लंबी-लंबी लाइनों में अब कमी देखी जा रही है. अपने पुराने नोटों को बदलने और जमा करने से लोगों को निजात तो मिला है, वहीं नकदी की कमी और एटीएम में नोट नहीं होने से लोग मायूस लौट रहे हैं.
खुदरा बाजार का यह हाल है कि अब नये 2000 रुपये के नोट के लिए भी उनके पास खुदरा कम नहीं होता है. ज्यादातर लोगों के पास 2000 के नोट हैं. शहर के चर्चित रामनिवास रामवल्लभ पेट्रोल पंप के मैनेजर आशुतोष सिंह ने बताया कि अभी ज्यादातर लोगों के पास 2000 का नोट है. खुदरा खत्म होने के बाद उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ता है. वैसे स्वैप मशीन के जरिये भी अब कई लोग राशि भुगतान कर रहे है.