25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल के इलाज को सड़क जाम

वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के समीप बुधवार को लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. घटना का कारण सड़क दुर्घटना में घायल का उचित इलाज नहीं कराना बताया गया है. हालांकि जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वैशाली थानाध्यक्ष की पहल पर जाम हटाया गया […]

वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के समीप बुधवार को लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. घटना का कारण सड़क दुर्घटना में घायल का उचित इलाज नहीं कराना बताया गया है. हालांकि जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वैशाली थानाध्यक्ष की पहल पर जाम हटाया गया और घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम केशोपुर गांव के समीप स्काॅर्पियो की ठोकर से 60 वर्षीय रामवृक्ष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. ग्रामीणों ने मौके पर स्काॅर्पियो चालक को पकड़ लिया था. लोगों ने चालक को वैशाली थाने की पुलिस को सौंप दिया था. थानाध्यक्ष की पहल पर उसी वाहन से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में घायल को पहुंचाने के बाद स्काॅर्पियो चालक चला गया. इधर, प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए घायल श्री ठाकुर को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल से स्काॅर्पियो चालक के भाग जाने की जानकारी मिलते ही परिजन गुस्से में आ गये. घायल को पीएमसीएच ले जाने के बदले केशोपुर गांव लेकर चले गये. घायल रामवृक्ष ठाकुर को वैशाली- लालगंज मुख्य मार्ग पर केशोपुर गांव के समीप रख कर जाम कर दिया.
जाम के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही वैशाली के थानाध्यक्ष सुमन कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल का उचित इलाज कराने का आश्वासन देते हुए लोगों का समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद लोग शांत हुए और इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई. बाद में घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें