माले ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया
प्रखंड मुख्यालय पर धरना देते माले कार्यकर्ता. हाजीपुर : नोटबंदी के खिलाफ भाकपा माले के राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड मुख्यालय पर धरना किया. माले, अखिल भारतीय किसान महासभा एवं खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के संयुक्त बैनर तले धरना का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सभा के जिलाध्यक्ष […]
प्रखंड मुख्यालय पर धरना देते माले कार्यकर्ता.
हाजीपुर : नोटबंदी के खिलाफ भाकपा माले के राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड मुख्यालय पर धरना किया. माले, अखिल भारतीय किसान महासभा एवं खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के संयुक्त बैनर तले धरना का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सभा के जिलाध्यक्ष दीनबंधु प्रसाद ने कीण्मले जिला सचिव योगेंद्र राय, अभाकिम के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, आइशा के जिला सचिव ज्वाला कुमार, अरविंद कुमार चौधरी,
राम रतन राय, सुरेश राय, शमशाद खान आदि ने केंद्र व राज्य सरकार को किसान और मजदूर विरोधी बताया. नोटबंदी के कारण मरे लोगों के आश्रितों को 20-20 लाख मुआवजा देने, रोजी-रोटी के नुकसान का मुआवजा देने, बैंकों को कर्ज नहीं चुकाने वाले जमाखोरों की संपत्ति जब्त करने, कर्ज नहीं चुकाने वालों का नाम सार्वजनिक करने तथा आरटीआइ के दायरे में लाने, सभी राजनीतिक पार्टियों की आय के श्रोत को सार्वजनिक करने, किसानों, मजदूरों के सभी कर्जे माफ करने, गरीबों को वास की भूमि देने, डीजल अनुदान व जीरो टिलेज गेहूं बीज का अनुदान अविलंब देने, धान क्रय के लिए किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सरकारी एजेंसी से करवाकर धान क्रय करने, 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तथा 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने समेत 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.