जअपा ने मनाया पप्पू यादव का जन्मदिन
हाजीपुर : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से पार्टी के संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का जन्म दिन मनाया. कार्यकर्ताओं ने केक काट कर जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए यादव की लंबी उम्र की कामना की. पार्टी जिला कमेटी के बैनर तले जन्म दिन समारोह का आयोजन नगर […]
हाजीपुर : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से पार्टी के संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का जन्म दिन मनाया. कार्यकर्ताओं ने केक काट कर जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए यादव की लंबी उम्र की कामना की. पार्टी जिला कमेटी के बैनर तले जन्म दिन समारोह का आयोजन नगर के मड़ई रोड में हुआ.
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति सिंह समेत अन्य नेताओं ने कहा कि पप्पू यादव बिहार के युवाओं की उम्मीदों का चेहरा हैं. बिहार के युवा व्यवस्था में परिवर्तन चाहते हैं. मौके पर युवा परिषद के जिलाध्यक्ष पिंटू यादव ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में गरीबों, असहायों के बीच कंबल वितरण की घोषणा की.
युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, उपाध्यक्ष गोलू सिंह, प्रभात कुमार, आनंद कुमार देव, शिव नाथ कुमार यादव, दीप नारायण सिंह, अर्जुन सिंह, वीरचंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये.