बिहार के विकास के लिए नीतीश कटिबद्ध

महनार : महनार के विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार नगर स्थित जदयू कार्यालय कार्यालय में लोगों की जन समस्याओं को सुना और उसका निदान किया. विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कई लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:34 AM

महनार : महनार के विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार नगर स्थित जदयू कार्यालय कार्यालय में लोगों की जन समस्याओं को सुना और उसका निदान किया. विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोगों की समस्याओं को सुना.

उन्होंने कई लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया तो कई लोगों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है.
इसलिए ही वह बिना चूक प्रत्येक शनिवार को वह पार्टी कार्यालय में उपस्थित होकर जनता से मिलते और संवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश कुमार की सरकार बिहार के विकास को लेकर कटिबद्ध है. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए ही मुख्यमंत्री के सात निश्चय पर कार्य हो रहा है.
जिसके निमित्त राज्य के गांवों में प्रत्येक घर में नल का जल, पक्की नालियां और गली जैसी योजनाएं है. उन्होंने कहा कि वह महनार के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है.बताया कि महनार के अनुमंडल कार्यालय के नये भवन का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि जनवितरण व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को कहा गया है और इसको लेकर कई कदम उठाये गये है.
इस मौके पर जदयू के महनार प्रखंड और नगर अध्यक्ष श्याम राय,अशोक सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह’गुल्लू’, गुड्डू सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version