Loading election data...

सांता ने दिया स्वच्छता का संदेश, रेल यात्रियों से की स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने की अपील

सोनपुर : बिहार के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर आज सांता क्लॉस ने बच्चों को उपहार के साथ साथ स्वच्छता का संदेश दे दिया. सोनपुर के भारत स्काउट एवं गाइड की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल पर जोर देते हुए सांता क्लॉस में यात्रियों से अपील की कि स्टेशन परिसर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 2:14 PM

सोनपुर : बिहार के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर आज सांता क्लॉस ने बच्चों को उपहार के साथ साथ स्वच्छता का संदेश दे दिया. सोनपुर के भारत स्काउट एवं गाइड की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल पर जोर देते हुए सांता क्लॉस में यात्रियों से अपील की कि स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखें. स्वच्छता की जिम्मेदारी सबकी है और सब मिलकर ही स्वच्छ भारत को सुनिश्चित कर सकते हैं.

सांता क्लॉज ने कम उम्र के यात्रियों को उपहार में गेंद, पेंसिल चॉकलेट, केक और बिस्किट भी वितरित की है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मुकेश कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, गोविंद कुमार, शताक्षी शैली, आराध्या शायरी, अनिल कुमार सिंह, आशीष कुमार, मनीष कुमार, नितिन कुमार, निखिल राजीव कुमार, सुबोध कुमार, तिरुपति सहित स्काउट एवं गाइड के साठ सदस्यों ने हिस्सा लिया.

सोनपुर स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, बलिया सियालदह एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस सहित एक दर्जन गाड़ियों के यात्रियों को स्वच्छता के संबंध में जागरुक किया गया.

Next Article

Exit mobile version