रविवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री राम विलास पासवान.

हाजीपुर : शहर के कुशवाहा आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय राम विलास पासवान ने अपने उद्बोधन में माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 4:52 AM

हाजीपुर : शहर के कुशवाहा आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय राम विलास पासवान ने अपने उद्बोधन में माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सांसद के अंदर एवं उनके प्रधानमंत्री काल में रहे केंद्रीय मंत्री के रूप में उनके क्रिया-कलापों एवं कार्यानुभव को लोगों के बीच में साझा किया.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्रों में भी विपक्ष द्वारा उन्हें आजात शत्रु की संज्ञा दी गयी. इस अवसर पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि अटल जी के द्वारा दिया गया नारा ‘जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान’ जन-जन के बीच प्रचलित है. यह नारा आज के बच्चे, नवजवान और बुजुर्ग सभी वर्गों के जुबान पर है. सरकार के वो तीन सवसे क्रांतिकारी कदम जो किसानों को महाजनों से बचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, सीमा पर शहीद जवानों का घर तक ताबूत में ससम्मान पहुंचना एवं विश्व पटल पर परमाणु परीक्षण कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर एक मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में अपना छवि पेश किया.

इस अवसर पर लालगंज विधायक राजकुमार साह ने कहा कि अटल जी द्वारा किये गये देश हित में कार्यों को याद कर आज भी सभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के के कार्यकर्ता अपने आपको गौरवांवित महसूस करता है. इस कार्यक्रम का संचालन युवा भाजपा प्रदेश मंत्री संजीव चौरसिया ने क्या. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोजपा जिला अध्यक्ष इंदुभुष्ण सिंह, रालोसपा जिला अध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह, हम के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, रालोसपा नेता संजीत कुमार चौधरी, भाजपा नेताओं में बच्ची मिश्रा, प्रियरंजन, मीना देवी, किरण गुप्ता, कुमार सौरभ, किशोर कुमार, राजेश राजू, मिथिलेश तिवारी, राजीव रंजन, राजा प्रताप सिंह, कुमार प्रभाकर, सुमन सिंह, हरेंद्र सुमन, राकेश सिंह, मुकेश चौरसिया, जीतेंद्र दास, महेश्वर शुक्ला, वीरचंद्र पासवान, नितेश कुमार, अवधेश साह, उमेश राव, बब्लू बाबा, संतपाल, सुनील साह के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version