केक काट की दीर्घायु होने की कामना
कार्यक्रम. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का 92वां जन्मदिन वैशाली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92वें जन्म दिवस प्रखंड भाजपा पश्चिमी के अध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मनाया गया. इस मौके पर वाजपेयी के सभी ने उनके जीवन की मंगल कामना की. इस मौके पर मिथलेश सिंह […]
कार्यक्रम. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का 92वां जन्मदिन
वैशाली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92वें जन्म दिवस प्रखंड भाजपा पश्चिमी के अध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मनाया गया. इस मौके पर वाजपेयी के सभी ने उनके जीवन की मंगल कामना की. इस मौके पर मिथलेश सिंह अभिजीत कुमार विककी दीपक कुमार, संतोष पासवान, राजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
महुआ संवाददाता के अनुसार. महुआ बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 92वां जन्मदिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनके जन्मदिन मना दिर्घायु होने की कामना की. गांधी चौक पर नगर अध्यक्ष संजीव जायसवाल उर्फ बब्लू चौधरी के नेतृत्व में आयोजित समारोह में भाजपा महिला सेल के जिलाध्यक्ष सीमा सिंह,
नायसो सचिव सुमित सहगल, कामलींन राम, अमरेंद्र कुमार अरुण, शंभु सुमन, मुकेश गुप्ता, अजय गुप्ता, रमन गुप्ता आदि लोग शामिल थे. मंडल के उत्तरी अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्ञान ज्योति कुरुकुलम सिंघाड़ा और दक्षिणी अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में चकदादन में कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी की जन्मदिवस मनाया. इस मौके पर अमर कुशवाहा, चन्द्रिका झा, अनिल चौधरी, इंद्रजीत कुमार, नंदन कानू, प्रभात कुशवाहा, चंद्रशेखर राय, पूर्व मुखिया विश्वबंधु कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
चेहराकलां संवाददाता के अनुसार. अटल बिहारी वाजपेयी सदैव हिंदू मुसलिम सौहार्द कायम रखते हुए देश की चौमुखी विकास के लिए सराहनीय कार्य किये हैं. यह बातें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92वें जन्मदिन के अवसर पर सराय अफजल करौना चौक स्थित रॉयल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल परिसर में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित सुशासन दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक मो इबरार अजीजी ने कही.
उन्होंने वाजपेयी के द्वारा भारत पाकिस्तान के बीच लाहौर प्रारंभ किये गये बस सेवा की भी चर्चा की. जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ हरेकृष्ण ठाकुर ने प्रधानमंत्री काल में वाजपेयी के द्वारा अन्तोदय, कुटीर ज्योति सहित अन्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अंतिम पंक्ति तक वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की पहल से अवगत कराया. धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता जयंत पासवान ने की. कार्यक्रम में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार सोनी, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दिग्विजय नारायण, बंसत कुमार सहनी, पवन चौरसिया, डॉ नवल कुमार, धीरज गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, राजेश पासवान,
अर्जुन साह सहित अन्य लोग शामिल हुए.
बिदुपुर संवाददाता के अनुसार. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 92वीं जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. इस अवसर पार्टी कार्यकर्ता गण द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया राधाकांत सिंह के अध्यक्षता में जयंती मनाया गया. इस अवसर पर अरुण कुमार अरुण, अरुण सिंह, संजय सिंह अमोद कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, सुधीर कुमार, चंद्र कांत भास्कर हरेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे वहीं चकौसन बाजार में पूर्वी मंडल अध्यक्ष टिंकज कुमार सिंह के अध्यक्षता में जयंती मनाया गया वही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. इस अवसर पर राधेश्याम तिवारी, हरी प्रसाद गुप्ता, राजाराम, डॉ रंजीत राय, राजाराम, अरुण कुशवाहा, राहुल कुमार, सुरेंद्र चौधरी, संजय सिंघकुश्वहा, राज किशोर सिंह,जय राम सी ह, डॉ नीरज कुमारआदि सक्रीय देखे गये.
लालगंज संवाददाता के अनुसार. लालगंज बाजार के सूर्यना मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद के लालगंज इकाई के तत्वावधान में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ सदस्य नागेंद्र पंजियार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. तो इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते चलने की लोगो से अपील किया. कार्यक्रम में प्रदीप कुमार, अजीत कुमार, कपिल मुनि आर्य, सतीश कुमार आदि दर्जनों लोग शामिल थे.
पातेपुर संवाददाता के अनुसार. प्रखंड के बलिगांव में भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार विभु के आवास पर उन्ही की अध्यक्षता में एवं पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अजब लाल साह के संचालन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 92वीं के जन्मदिन धूमधाम से सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी. जन्म दिन समारोह को भाजपा के वरीय नेता शिव चंद्र राम, पूर्व मुखिया बांके लाल राय, मुखिया विनोद कुमार साह, महामंत्री दिनेश साह, प्रो मोहन राय, रीता देवी, रामानंद राय, मुंशी लाल सिंह, आमोद कुमार रंजन, अशोक साह, युवा अध्यक्ष, सुरुची कुमारी, मो सरफराज अहमद, अशोक राम, मंजय कुमार आदि नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. उमेश कुमार विभु ने सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने इस पुनीत कार्य में आकर हम पर एहसान लाद दिया है.वही अजब लाल साह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जो प्रधान मंत्री रहते हुए जो देश हित में जो काम किया है उनके मिशन पर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे है. वाजपेयी जी कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को छक्का छुड़ाए थे तो नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक में जो किया उन्हीं की दिशा निर्देश का एक पहल है.