निषाद-नोनिया हक के लिए एकजुट हों : सांसद

हाजीपुर : निषाद, नोनिया, बिंद, बेलदार, चाईं, वनपर, गोड़, केवट आदि जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने के लिए धारदार आंदोलन चलाया जायेगा. अखिल भारतीय नोनिया-निषाद महासंघ के बैनर तले राज्यस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर के गांधी आश्रम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शिववचन प्रसाद एवं संचालन जयनाथ चौहान ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 4:53 AM

हाजीपुर : निषाद, नोनिया, बिंद, बेलदार, चाईं, वनपर, गोड़, केवट आदि जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने के लिए धारदार आंदोलन चलाया जायेगा. अखिल भारतीय नोनिया-निषाद महासंघ के बैनर तले राज्यस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर के गांधी आश्रम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शिववचन प्रसाद एवं संचालन जयनाथ चौहान ने किया. राज्यसभा सांसद अनिल कुमार सहनी मुख्य अतिथि के बतौर उपस्थित थे.

सांसद ने कहा कि अपने हक को हासिल करने के लिए संगठित और शिक्षित होने की जरूरत है. बैठक में निषाद, नोनिया समाज से आनेवाले मुखिया, जिला पार्षद, प्रखंड प्रमुख एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में राजनीतिक दावेदारी और संगठन की मजबूती के लिए राज्यस्तरीय अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. शंकर महतो, अभिनंदन सहनी, सिपाही लाल महतो, अजय सहनी, असीत सहनी, हरीश महतो, मुकेश महतो, अरविंद निषाद, शिवशंकर निषाद, गणेश प्रसाद चौहान आदि ने विचार प्रकट किये.

हक हासिल करने के लिए संगठित व शिक्षित हों

Next Article

Exit mobile version