वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के देसरी सहदेई ओपी के थाना प्रभारी पर शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाने का आरोप लगा है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. अवैध शराब की बिक्री और उसे पीने से रोकने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस को भी दी गयी है. वहीं पुलिस वाले द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने का मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी संजय गौड़ को निलंबित कर दिया गया है. वैशाली एसपी राकेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए तत्काल सहदेई ओपी का प्रभार नये थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी ने नशे में धुत होकर अपनी कार से एक ग्रामीण को धक्का मारा और शिकायत करने पर धौंस दिखाते हुए हवा में पिस्टल भी लहराया. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण जमा हो गये और थाना प्रभारी को बंधक बनाकर वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी उपेंद्र वर्मा ने ओपी के अध्यक्ष और आरोपी संजय गौड़ को उनके एक सहयोगी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा,जहां शराब पीने की पुष्टि हुई. उसके बाद कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. एएसपी ने मीडिया को बताया कि थाना प्रभारी की गाड़ी और रिवाल्वर को जब्त कर लिया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.