बाइक समेत पुल से गिरे युवक की मौत, एक घायल

सड़क पर बने पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा. महनार : गोरिगम्मा-शाहपुर मार्ग पर रविवार देर रात मलमला नहर के पास सड़क से क्षतिग्रस्त पुल के नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त होकर 22 वर्षीय तारकेश्वर पासवान की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक रामू पासवान जख्मी होकर पीएमसीएच पटना में जीवन और मौत से जूझ रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 4:10 AM

सड़क पर बने पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा.

महनार : गोरिगम्मा-शाहपुर मार्ग पर रविवार देर रात मलमला नहर के पास सड़क से क्षतिग्रस्त पुल के नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त होकर 22 वर्षीय तारकेश्वर पासवान की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक रामू पासवान जख्मी होकर पीएमसीएच पटना में जीवन और मौत से जूझ रहा है. मोटरसाइकिल से शाहपुर निवासी तारकेश्वर पासवान एवं मोटरसाइकिल के पीछे बैठे रामू पासवान गोरिगम्मा से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क से क्षतिग्रस्त पुल के नीचे मोटरसाइकिल समेत जा गिरे. दोनों पुल की दीवार और पत्थर से टकरा गये. तारकेश्वर की मृत्यु घटना स्थल पर हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल की पीछे बैठा रामू पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को महनार प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने तारकेश्वर को मृत घोषित कर दिया.
भयभीत हैं लोग : पंचायत के पूर्व सरपंच कमाल कुमार सिंह, पूर्व सरपंच जितेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक विजय कुमार पासवान, खन्ना सिंह, संजय सिंह आदि ने बताया कि मार्ग पर दो पुल हैं और दोनों रेलिंग विहीन और क्षतिग्रस्त हैं. छोटी-छोटी दुर्घटना तो पहले भी घटी थी, किंतु अब तारकेश्वर की मौत ने लोगों में क्षतिग्रस्त पुल को लेकर काफी भय पैदा कर दिया है. लोगों ने विभाग से शीघ्र क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version