मंदिर के दान-पात्र से रुपये चोरी

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र स्थित पातालेश्वर मंदिर से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दान-पात्र से पैसे चोरी कर दान-पात्र को मंदिर के प्रांगण में फेंक कर फरार हो गये. मंदिर के पुजारी प्रकाश शास्त्री ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे के आसपास जब मंदिर का दरवाजा खोला तो मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 4:11 AM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र स्थित पातालेश्वर मंदिर से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दान-पात्र से पैसे चोरी कर दान-पात्र को मंदिर के प्रांगण में फेंक कर फरार हो गये. मंदिर के पुजारी प्रकाश शास्त्री ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे के आसपास जब मंदिर का दरवाजा खोला तो मंदिर में रखा दान पात्र नहीं था और मंदिर की खिड़की भी खुली थी. जिसकी सूचना मिलते आसपास के लोग जमा हो गये. जहां खोज बीन के दौरान दान-पात्र मंदिर के प्रांगण में ही शीतला मंदिर के पीछे फेंका पाया गया. चोरों ने दान-पात्र की पेटी का ताला नहीं तोड़ सके तो पेटी को बीच से उखाड़ कर उसमें रखे सारे पैसे चोरी कर लिये और फरार हो गये.

घटना की सूचना मंदिर के पुजारी ने नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाना की पुलिस मंदिर पहुंच कर मामले की छानबीन की. मंदिर के पुजारी ने बताया का मंदिर के दरवाजा के ऊपर का हिस्सा खुला है. जिसमें शीशे की फ्रेमिंग होना था. ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने इसी रास्ते से मंदिर के अंदर प्रवेश कर खिड़की खोला होगा. तीन चार लोगों की सहायता से दान-पात्र को मंदिर से बाहर निकाला गया है क्योंकि यह दान-पात्र में काफी वजन है. जिसे उठाने के लिए कम से कम तीन चार लोगों की जरूरत पड़ती है. मंदिर के पुजारी प्रकाश शास्त्री ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में केस दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version