वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब नवजात शिशु की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन बच्चे की मौत का कारण चिकित्सकों की लापरवाही बता रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने इसे लेकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक राजापाकर थाने के मीरपुर प्रताड़ गांव की काजल देवी डेढ़ माह के अपने बच्चे को टीका दिलाने के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी थी. काजल का आरोप है कि सुई देने के बाद उसके बच्चे का शरीर शिथिल पड़ने लगा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद टीकाकर्मी ताला लगाकर अस्पताल से फरार हो गया. बाद में पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में पहुंच टीकाकरण कक्ष का ताला तोड़दिया और जमकर तोड़फोड़ की. सीएस कार्यालय का धेराव कर आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार करने और बीसीजी के सेम्पल को जब्त कर जांच कराने की मांग करते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. स्थिति कीगंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ रविन्द्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी सियाराम सिंह, सदर प्रखंड के बीडीओ,सीओ और नगर थाने की पुलिस दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे हुए हैं और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास चल रहा है.