25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर तेज होगा संघर्ष

हाजीपुर. नोटबंदी के खिलाफ राजद ने निर्णायक संघर्ष का एलान किया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर जिला राजद के बैनर तले शहर के गांधी चौक पर नोटबंदी के विरोध में महाधरना का कार्यक्रम हुआ. धरना में जिले भर से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी निभायी. धरना स्थल पर सभा में […]

हाजीपुर. नोटबंदी के खिलाफ राजद ने निर्णायक संघर्ष का एलान किया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर जिला राजद के बैनर तले शहर के गांधी चौक पर नोटबंदी के विरोध में महाधरना का कार्यक्रम हुआ. धरना में जिले भर से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी निभायी. धरना स्थल पर सभा में बोलते हुए राजद नेताओं ने कहा कि नोटबंदी के काले कानून को वापस लिए जाने तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय ने की. जिला प्रवक्ता रवि चौरसिया ने संचालन किया. वक्ताओं ने कहा कि नोटबंदी के कारण गरीब, किसान, मजदूर, छोटे मझोले व्यपारी बुरी तरह टूट चुके हैं. सौ से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है.
इसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. वक्ताओं ने कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद यादव ने हमेशा गरीब गुरबों की रहनुमाई की है. इसलिए उनके नेतृत्व में गरीबों की यह निर्णायक लड़ाई छेड़ी गई है. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रदेश सचिव अनिल चन्द्र कुशवाहा, प्रदेश प्रभारी प्रेम गुप्ता, विधायक प्रेमा चौधरी, राजद नेता सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, पार्टी कोषाध्यक्ष पप्पु कुशवाहा, रोशन कुमार, हरिवंश पासवान, चन्द्रभूषण सिंह कुशवाहा, रंजना रानी, विद्यानंद कुशवाहा, मनोज यादव, सुभाष कुमार निराला, अभय कुमार राय, देवपूजन यादव, राजीव यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल, उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी, फैज खान, करूणेश किशोर, तपेश्वर चौधरी, दिलीप राय, नथुनी महतो, रामइकबाल महतो, राकेश रमन चौबे, मनोज कुमार यादव, विजय यादव, मृत्युंजय कुमार, मश्ताक अहमद, सुधीर कुशवाहा, विद्या राय, अजय विजय यादव, युवराज यादव, डॉ मुकेश रोशन, वीरेंद्र यादव, रामजन्म राय, मुकुल सिंह, दीपक सिंह, तपसी यादव, पवन यादव, रमेश प्रसाद सिंह, महिला सेल की मंजू सिंह, मो. कलाम, अविनाश कुमार, प्रवीण कुमार, शहवाज सिद्दिकी, ओम प्रकाश चौरसिया आदि ने विचार प्रकट किये.
किसानों के कर्ज माफ करे सरकार : जिला राजद की ओर से महाधरना के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन में देश के किसानों का कर्ज माफ किए जाने, नोटबंदी से जितने लोगों के रोजी-रोजगार छूटे,उन सभी को 50-50 हजार मुआवजा देने, बैंकों से पांच लाख रुपये तक का कर्ज ले रखें कारोबारियों के कर्ज माफ किये जाने, नोटबंदी की वजह से जितनी मौतें हुई उन सभी के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें