हत्या की नीयत से युवती को कुएं में फेंका
लालगंज : थाना क्षेत्र के दिलावरपुर पोखर के पास स्थित एक कुएं से शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने घायलावस्था में एक शादीशुदा युवती को बाहर निकाला. खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया. युवती […]
लालगंज : थाना क्षेत्र के दिलावरपुर पोखर के पास स्थित एक कुएं से शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने घायलावस्था में एक शादीशुदा युवती को बाहर निकाला. खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया. युवती पिंकी कुमारी ने बताया कि वह गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी किशुन राय की पुत्री है. उसकी शादी एक वर्ष पूर्व भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी नागेंद्र राय के पुत्र दिनेश राय के साथ हुई थी. वह गोरौल उच्च विद्यालय में दसवीं की छात्रा है. पढाई के ख्याल से अभी अपने मायके में रह रही है.
युवती ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसके पति का दोस्त विक्की कुमार जो रिश्ते में उसका ससुर लगता है तथा उसकी ससुराल के गांव कीरतपुर राजाराम निवासी भागीरथी राय का पुत्र है, का फोन आया कि उसके पति ,जो कलकत्ता रहते हैं, ने पैसा भेजा है. तुम गोरौल बाजार में अकेली आकर पैसा ले जाओ. इसके बाद मैं अपनी भाभी शिव कुमारी देवी के साथ दिन के दो बजे के करीब गोरौल बाजार पहुंची. जहां विक्की मिला. उसने मुझे कहा कि थोड़ा आगे एटीएम है, जिससे पैसा निकाल कर देता हूं. तुम मेरे साथ बाइक पर बैठो और भाभी को यहीं रहने दो. उसके यह कहने पर उसके साथ बाइक पर बैठ गयी. जिसके बाद वह गाड़ी तेज कर वह मुझे वहां से लेकर भागने लगा. यह देख मैं घबरा उठी और बार-बार उससे अपने घर पहुंचाने की मिन्नत करती रही. जिस पर वह मुझे घर पहुंचाने के नाम पर इधर-उधर लेकर भटकता रहा. लगभग शाम छह बजे के करीब उसने एक सुनसान स्थान पर बाइक रोकी और मेरा मुंह रुमाल से बांध दिया और मेरे गले में रस्सी का फंदा डाल कर कुएं में धकेल दिया. इसके बाद लोगों ने सुबह में मुझे कुएं से निकाला. युवती के गले में फंदे का गहरा घाव मौजूद है,जिसका इलाज किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक ससुराल एवं मायके पक्ष के लोग अस्पताल में पहुंच चुके थे. वहीं लालगंज पुलिस युवती के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में लगी थी. जबकि लोगों का कहना है कि एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती से शादी करने की जिद की, जब उसने इससे इनकार किया तो उसने हत्या की नीयत से उसे कुएं में ढकेल दिया.
रेफरल अस्पताल में इलाजरत युवती.
क्या कहती है पुलिस
युवती के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक विक्की, जो युवती के पति का दोस्त है, ने घटना को अंजाम दिया है. वह पहले से ही शादीशुदा है. परंतु अपनी पत्नी को छोड़ रखा है. हम कई एंगिल से मामले की जांच में लगे हैं.
ओमप्रकाश, लालगंज थानाध्यक्ष