17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो जीवन की धूल चाट कर खड़ा हुआ है…

हाजीपुर : नये साल के स्वागत में नगर के विभिन्न स्थानों पर काव्य गोष्ठियां आयोजित की गयी. शहर के सिनेमा रोड स्थित बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी में काव्य आवृति का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय शांडिल्य ने की. डाॅ वीरमणि राय ने संचालन किया. अध्यक्षीय काव्य पाठ में शांडिल्य ने केदारनाथ अग्रवाल की […]

हाजीपुर : नये साल के स्वागत में नगर के विभिन्न स्थानों पर काव्य गोष्ठियां आयोजित की गयी. शहर के सिनेमा रोड स्थित बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी में काव्य आवृति का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय शांडिल्य ने की. डाॅ वीरमणि राय ने संचालन किया. अध्यक्षीय काव्य पाठ में शांडिल्य ने केदारनाथ अग्रवाल की रचना जो जीवन की धूल चाट कर खड़ा हुआ है, वह जन मारे नहीं मरेगा… का आवृति पाठ किया. बच्चों ने डाॅ रामधारी सिंह दिनकर,

जय शंकर प्रसाद, हरिवंश राय बच्चन आदि की रचनाओं का पाठ किया. जाह्नवी भूषण, सिद्धि सेन, प्रसन्ना आदि बच्चियों ने काव्य आवृति प्रस्तुत की. वरिष्ठ साहित्यकार उमाशंकर उपेक्षित, युवा कवि राकेश रंजन, अधिवक्ता कामेश्वर झा, पियूष कुमार सिंह राजपूत, सत्येंद्र कुमार विद्यार्थी, अलकाश्री, नागेंद्र मणि, ज्ञानेश गौतम, प्रकाश गौतम, मोहिनी प्रिया, नूतन झा, कुमारी अर्चना, हरिविलास आदि उपस्थित थे. लाइब्रेरी के सचिव कुमार हरिभूषण ने उपस्थित जनों को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया. साहित्य सचिव मेदिनी कुमार मेनन ने स्वागत और संजय दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

उधर बज्जिकांचल विकास परिषद के तत्वावधान में कवि गोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. नवल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव एवं संचालन रवीन्द्र कुमार रतन किया. शशि भूषण सिंह, प्रतिभा पराशर, संजय विजित्वर, सच्चिदानंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

शहर के अंदर किला स्थित कुशवाहा आश्रम में वरीय नागरिक कल्याण संघ ने नव वर्ष स्वागत समारोह का आयोजन किया. संघ के अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह ‘राकेश’, सचिव विमल प्रसाद सिंह, राम सकल सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद, पारसनाथ सिंह, रामदेव सिंह, नथुनी प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. काव्य पाठ भी हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें