देर रात से ही बधाइयों का शुरू हो गया दौर
महुआ : बीते वर्ष 2016 को अलविदा के साथ ही लोगों ने नव वर्ष 2017 के आगमन का जोरदार स्वागत करते हुए खुशियां मनायी. इस दौरान बाजार समेत आस पास की क्षेत्रों में शनिवार की देर रात 12 बजते ही हुई नव वर्ष की आगमन से लेकर रविवार की देर शाम तक लोग एक दूसरों […]
महुआ : बीते वर्ष 2016 को अलविदा के साथ ही लोगों ने नव वर्ष 2017 के आगमन का जोरदार स्वागत करते हुए खुशियां मनायी. इस दौरान बाजार समेत आस पास की क्षेत्रों में शनिवार की देर रात 12 बजते ही हुई नव वर्ष की आगमन से लेकर रविवार की देर शाम तक लोग एक दूसरों को हैप्पी न्यू इयर कहते हैं. क्षेत्र के लोग नव वर्ष की शुरुआत पूजा पाठ कर की तथा परिभ्रमण को लेकर आसपास के साथ अन्य जगहों पर जाकर धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कर पिकनिक मनाया. इस दौरान नगर पंचायत बाजार के सदापुर महुआ में स्थित कुटिया पर, काली घाट मंदिर महुआ, कन्हौली स्टेट, नरसिंह स्थान सिंघाड़ा के साथ अन्य जगहों पर पंहुच खुशिया मनाया. जबकि सैकड़ों लोग बाइक, निजी वाहन से वैशाली गढ़, राजगीर, थावे मंदिर, चिड़ियाघर पटना आदि जगहों पर जाते देखे गये.