स्कूल में चाकूबाजी, तीन छात्रों सहित छह जख्मी
अफरातफरी. राजकीय मध्य विद्यालय के गेट पर बच्चों के विवाद में उनके अभिभावक भिड़े घायल छात्र मोनू सदर अस्पताल में इलाजरत व अस्पताल में घायल छात्र रोहित. हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मदेनीमल पोखरा मोहल्ला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के गेट पर सोमवार को उस समय भगदड़ मच गयी, जब छात्रों के दो गुटों […]
अफरातफरी. राजकीय मध्य विद्यालय के गेट पर बच्चों के विवाद में उनके अभिभावक भिड़े
घायल छात्र मोनू सदर अस्पताल में इलाजरत व अस्पताल में घायल छात्र रोहित.
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मदेनीमल पोखरा मोहल्ला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के गेट पर सोमवार को उस समय भगदड़ मच गयी, जब छात्रों के दो गुटों और उनके अभिभावकों के बीच जम कर मारपीट होने लगी. घटना पूर्वाह्न 10 बजे की है. मारपीट की घटना में हुई चाकूबाजी में स्कूल के तीन छात्र सहित छह लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर रूप से घायलों में स्कूल के वर्ग आठ का छात्र रोहित कुमार, उसी कक्षा का छात्र मोनू कुमार और कक्षा पांच का छात्र मोहित कुमार शामिल हैं. अन्य घायलों में जीए इंटर हाइस्कूल का छात्र अविनाश कुमार
और हाजीपुर के एक कपड़ा दुकान में कार्यरत सोनू कुमार और गुंजू पासवान शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, रोहित कुमार और सतीश कुमार के बीच किसी बात को लेकर स्कूल में विवाद हुआ था. इसको लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक भी हुई थी. इसी बीच सतीश स्कूल से बाहर गया और अपने साथियों तथा परिजनों के साथ स्कूल पर आ घमका. स्कूल गेट पर ही मारपीट होने लगी. इस कारण विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. इधर स्कूल में चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची. पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया और लोगों को समझा-बुझा कर
शांत किया.
अस्पताल में भी हुआ हंगामा
सदर अस्पताल में उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब दूसरे पक्ष के घायल गुंजू पासवान के परिजन इलाज के लिए उसे लेकर पहुंचे. अस्पताल में पहले से ही रोहित कुमार, मोनू कुमार, मोहित कुमार को उसके परिजन इलाज कराने के लिए पहुंचे हुए थे. दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान हुए हंगामे के कारण अन्य मरीजों के परिजन अस्पताल परिसर में आ गये. अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने स्थिति को संभाला. बाद में नगर थाने की पुलिस भी दलबल से साथ वहां पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को चेतावनी दी. इसके बाद अस्पताल की स्थिति सामान्य हुई.
प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू
घायल रोहित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में पांच नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ मारपीट करने और चाकू घोंप कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना