नोटबंदी के कारण बैंकों में कम आ रहा है पैसा

स्पिरिट कारखाने को बंद करने की मांग जंदाहा : प्रखंड के धधुआ गांव स्थित ग्लोबस स्पिरिट कारखाने को जनहित में बंद किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को बाबा बटेश्वरनाथ परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह राधास्वामी ने की. सभा में पारित निर्णय की प्रतिलिपि स्थानीय प्रशासन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 12:06 AM

स्पिरिट कारखाने को बंद करने की मांग

जंदाहा : प्रखंड के धधुआ गांव स्थित ग्लोबस स्पिरिट कारखाने को जनहित में बंद किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को बाबा बटेश्वरनाथ परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह राधास्वामी ने की. सभा में पारित निर्णय की प्रतिलिपि स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार को प्रेषित करते हुए बताया गया कि 15 दिनों के अंदर यदि कारखाना बंद नहीं किया गया, तो इसके विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.इसके लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया है. लोगों ने कहा कि स्पिरिट कारखाने से फैल रहे वायु एवं जल प्रदूषण से आस-पास के गांवों के लोगों पर बुरा असर पड़ा रहा है.
मौके पर मुखिया उर्मिला देवी, रामप्रवेश पासवान, अरविंद राम, जिला पार्षद सारिका कुमारी, युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय पटेल, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह, इंदु देवी, मुंद्रिका सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version