पॉलीथिनमुक्त वैशाली बनाएं
हाजीपुर : वैशाली बुद्धिजीवी मंच की ओर से मंगलवार को पॉलीथिन से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. पॉलीथिनमुक्त वैशाली, एक अभियान के बैनर तले मंच के सदस्य हाथों में स्लोगनों की तख्तियां लिये सड़क पर उतरे. शहर के एसडीओ रोड स्थित हाजी इलियास पार्क के निकट सिविल सर्जन डाॅ इंद्रदेव रंजन ने अभियान […]
हाजीपुर : वैशाली बुद्धिजीवी मंच की ओर से मंगलवार को पॉलीथिन से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. पॉलीथिनमुक्त वैशाली, एक अभियान के बैनर तले मंच के सदस्य हाथों में स्लोगनों की तख्तियां लिये सड़क पर उतरे. शहर के एसडीओ रोड स्थित हाजी इलियास पार्क के निकट सिविल सर्जन डाॅ इंद्रदेव रंजन ने अभियान दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. अभियान का नेतृत्व मंच के सचिव हिमांशु भूषण सिन्हा ने किया.
अभियान में युगल किशोर सिंह, राम अनूप ठाकुर, डा. शैलेश कुमार विद्यार्थी, डाॅ पीआर अकेला, रामेश्वर प्रसाद सिंह, विष्णुदेव नारायण, रामेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर, राजन वर्मा, संजय सिंह, पूनम कुमारी, पुष्पा रानी सिन्हा समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. मंच के सदस्यों ने शहर में घूम कर ग्राहकों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने और खरीदारी के लिए जूट का थैला उपयोग करने की अपील की. पॉलीथिन के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी.
बुद्धिजीवी मंच के पॉलीथिनमुक्त अभियान को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते सीएस.