राजू दास बने जिला उपाध्यक्ष

हाजीपुर : रालोसपा अरुण गुट की जिला इकाई की बैठक में पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए पदधारकों का मनोनयन किया गया. बैठक में पार्टी द्वारा 24 जनवरी को कर्पूरी ग्राम से शुरू होने वाली पदयात्रा की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करती हुई पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो संगीता सिंह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 12:10 AM

हाजीपुर : रालोसपा अरुण गुट की जिला इकाई की बैठक में पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए पदधारकों का मनोनयन किया गया. बैठक में पार्टी द्वारा 24 जनवरी को कर्पूरी ग्राम से शुरू होने वाली पदयात्रा की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करती हुई पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो संगीता सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा घोषित पदयात्रा कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनके गांव से शुरू होकर जिले के महुआ, हाजीपुर होते हुए 28 जनवरी को पटना पहुंचेगी.

कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी. नगर की वसंत बिहार कॉलोनी स्थित पार्टी जिला कार्यालय में हुई बैठक में पदधारकों को मनोनयन पत्र सौंपा गया. राजू दास को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष, रामलखन पंडित को महासचिव, विजय कुमार चौधरी को महासचिव सह प्रवक्ता, अनिल कुमार राणा को संगठन सचिव, संतोष कुमार सिंह पप्पू को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया. कुमार इन्द्रभूषण सिंह को गोरौल प्रखंड, संतोष कुमार को पटेढ़ी बेलसर, राजीव कुमार झा को महुआ इंद्रनाथ सिंह को राजापाकर एवं सनोज कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया.

पिंटू सिंह, चंदन कुमार सिंह, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, प्रेम बहादुर सिंह, केशव कुमार सिंह, अनीश कुमार सिंह, रजनीश कुमार आदि के नाम भी पदधारकों में शामिल हैं.
मनोनीत पदधारकों का स्वागत करते कार्यकर्ता.

Next Article

Exit mobile version