महुआ में एक ही रात कई घरों में डकैती
वारदात. गृहस्वामियों को बंधक बना दिया घटना को अंजाम महुआ (वैशाली) : थाना क्षेत्र के चकमजाहिद और सदापुर महुआ गांव से शुक्रवार की रात चोरों ने एक शिक्षक के साथ अन्य गृहस्वामियों को घर में बंधक बना चोरी कर भाग निकले. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चकमजाहिद […]
वारदात. गृहस्वामियों को बंधक बना दिया घटना को अंजाम
महुआ (वैशाली) : थाना क्षेत्र के चकमजाहिद और सदापुर महुआ गांव से शुक्रवार की रात चोरों ने एक शिक्षक के साथ अन्य गृहस्वामियों को घर में बंधक बना चोरी कर भाग निकले. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चकमजाहिद गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार अपने घर में सोए थे, तभी चोरों ने बाहर से दरवाजा को लॉक कर बरामदे पर रखी उनके भाई नगीना राय की साइकिल तथा अन्य भाइयों के घरों से हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने शिक्षक के कमरे के अलावा तीन कमरों को बाहर से बंद कर उनमें सोये लोगों को बंधक बना लिया.
सदापुर महुआ गांव से वरिष्ठ राजद नेता मंगल प्रसाद सिंह के घर के कमरे में रखे वेबकॉम और उनके पौत्र अमोद कुमार के कागजात की चोरी कर ली. कमरे में चोरों ने खिड़की के सहारे अंदर प्रवेश किया. घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने घर के बगल में ही आलू के खेत में कुछ कागजात फेंक दिये. जिन्हें सुबह में गृहस्वामी उठा कर घर ले गये. जबकि इसी गांव के सुरेंद्र राय उर्फ नेता जी के घर से चोरों ने बाल्टी, परदा के साथ अन्य सामान की चोरी कर नहर में फेंक दिया. एक ही रात कुछ ही मीटर की दूरी पर दो गांव के आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है. मालूम हो कि इसके पूर्व भी कन्हौली, छतवारा, निझमा आदि जगहों से पंपिंग सेट मशीन से लोड पिकअप, किराना दुकान तथा बाइक की चोरी कर ली गयी.घटना पर रोष जाहिर करते हुए लोगों ने पुलिसिया गश्ती तेज करने की मांग की है.
शनिवार को चोरी के बाद घर में बिखरे सामान को दिखाते शिक्षक.