महिला ने शराबी पति को कराया िगरफ्तार
रोज की मारपीट से तंग आयी महिला ने सुनायी आपबीती बिदुपुर : मुख्यमंत्री की शराबबंदी की लाख कोशिशों के बावजूद आज भी बिदुपुर में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. यह बात बिदुपुर थाना परिसर में बिदुपुर डीह से आयी एक अल्पसंख्यक महिला ने कही. रोज की मारपीट से तंग आयी महिला ने स्वयं […]
रोज की मारपीट से तंग आयी महिला ने सुनायी आपबीती
बिदुपुर : मुख्यमंत्री की शराबबंदी की लाख कोशिशों के बावजूद आज भी बिदुपुर में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. यह बात बिदुपुर थाना परिसर में बिदुपुर डीह से आयी एक अल्पसंख्यक महिला ने कही. रोज की मारपीट से तंग आयी महिला ने स्वयं बिदुपुर थाना पहुंच आपबीती सुनायी. गुलशन खातून नमक महिला ने पुलिस को बताया कि रोज उनके पति मोहम्मद सद्दीक उनके साथ शराब के नशे में बुरी तरह मारपीट करते हैं. मंगलवार की सुबह ही उनके पति ने शराब पीकर बुरी तरह पीटा ही नहीं,
बल्कि पूरे माथे का बाल उखाड़ दिया. पुलिस ने जब पूछा कि शराब मिलती है? तो महिला ने कहा कि उनके घर के पीछे ही खुलेआम शराब की बिक्री होती है और उनके पति शराब पीकर बुरी तरह पीटते हैं. बीच बचाव करने आये ससुर और देवर को भी पीटा. घटना बिदुपुर थाने के बिदुपुर डीह स्थित परती गांव की है. मंगलवार की सुबह ही मो. सद्दीक नशा कर घर पहुंचा और अपने पत्नी गुलशन खातून के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा. वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो खुद उस महिला ने थाना पहुंच थानाप्रभारी को सूचित कर शराब के नशे में अपने पति को गिरफ्तार कराया.
नशे की हालत में उसे हाजत में रखा गया और पुलिस ने उसकी मेडिकल आदि कराने की प्रक्रिया शुरू की.