घरेलू विवाद को लेकर महिला ने लगायी गंगा में छलांग
पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर नरसंडा पंचायत के कुंवर बाजितपुर गांव में बिट्टू झा के घर में बुधवार को उस समय कोहराम मच गया, जब उसकी मां को सूचना मिली कि घर की बहू ने अपनी दोनों बेटियों के साथ गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. घर पर अकेली रह रही बिट्टू झा […]
पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर नरसंडा पंचायत के कुंवर बाजितपुर गांव में बिट्टू झा के घर में बुधवार को उस समय कोहराम मच गया, जब उसकी मां को सूचना मिली कि घर की बहू ने अपनी दोनों बेटियों के साथ गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. घर पर अकेली रह रही बिट्टू झा की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया. हालांकि जब तक गांव के लोग मातम पुरसी के लिए बिट्टू झा के घर पर पहुंचे, तब तक उसकी मां भी घर में ताला लगा कर अन्यत्र चली गयी. इस कारण घटना के संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल सकी. बिट्टू झा के एक पड़ोसी ने बताया कि इस घर में बिट्टू झा अपने पिता,
मां, पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे. पिता बजरंगी झा के निधन होने के बाद परिवार के भरण-पोषण के लिए बिट्टू झा दिल्ली चला गया. वह दिल्ली में ही किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी और घरेलू विवाद को लेकर सास-पतोहू के बीच बराबर विवाद होता था. पड़ोसियों ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह भी सास-पतोहू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद बिट्टू झा की पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ मायका जाने की बात कह कर घर से निकल गयी. इसके बाद वह कहां गयी और उसके साथ क्या हुआ, लोगों को कुछ पता नहीं है. घर में ताला लगा हुआ था. गांव के लोगों ने घटना के कारण के संबंध में कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर की.