डिप्टी सीएम के प्रयास से जिले को मिलीं कई सौगातें : राजद

हाजीपुर : जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की पहल पर जिले में ली गयी. विकास योजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फैज खान ने की. पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 5:17 AM

हाजीपुर : जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की पहल पर जिले में ली गयी. विकास योजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फैज खान ने की.

पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो दिनेश लाल ने बैठक का संचालन किया. बैठक में आगामी 15 जनवरी से महात्मा गांधी सेतु निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी प्रकट की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के प्रयास से कच्ची-दरगाह, बिदुपुर सिक्स लेन पुल, चकसिकंदर में इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज समेत अन्य विकास कार्य शुरू होने है, जिससे जिले की तसवीर बदल जायेगी. बैठक में 21 जनवरी को मानव शृंखला के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर राजद नेता विजय कुमार यादव, अवधेश कुमार सिन्हा, रंगम यादव, जसीम अहमद, शहनवाज सिद्दिकी,
मेवालाल महतो, राजू शर्मा, मृत्युंजय कुमार सिंह, सिकंदर खान, रामलाल राय, मनोज कुमार, अभिमन्यु कुमार, जावेद अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version