होमियोपैथी क्लिनिक में तोड़-फोड़
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित एक होमियोपैथी क्लिनिक में तोड़-फोड़ कर 25 हजार के ऊपर की दवा को दुकान के बाहर फेंक दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नखास चौक निवासी प्रतीक यशश्री ने आरोप लगाया कि मेरे दादा सुरेश चंद्र वर्मा का सिनेमा रोड स्थित होमियोपैथी क्लिनिक है. उसके मकान […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित एक होमियोपैथी क्लिनिक में तोड़-फोड़ कर 25 हजार के ऊपर की दवा को दुकान के बाहर फेंक दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नखास चौक निवासी प्रतीक यशश्री ने आरोप लगाया कि मेरे दादा सुरेश चंद्र वर्मा का सिनेमा रोड स्थित होमियोपैथी क्लिनिक है. उसके मकान मालिक चंद्रशेखर वर्मा हैं,
जिनसे मेरे दादा ने दुकान ले रखी थी. पिछले दो दिन से मेरे दादा को इलाज के लिए उन्हें पटना में भरती किया गया. इसी बीच मकान मालिक ने कुछ लोगों के साथ क्लिनिक में आकर तोड़ फोड़ की. दुकान में रखी लगभग 25 हजार की दवाओं को फेंक दिया एवं गल्ले में से लगभग दो हजार रुपये निकाल लिये.
इस मामले में डाॅ सुरेश चंद्र वर्मा के पोते प्रतीक यशश्री ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.