मांगों को ले मोरचा के सदस्यों ने दिया धरना

महुआ : महुआ अनुमंडल परिसर में अल्पसंख्यक इत्तहाद मोरचा के सदस्यों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांव व मुहल्लों से आये अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपनी बातें रखी. डॉ मो हुसैन की अध्यक्षता तथा मो कमालुद्दीन उर्फ लड्डन के संचालन में आयोजित धरना सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 3:40 AM

महुआ : महुआ अनुमंडल परिसर में अल्पसंख्यक इत्तहाद मोरचा के सदस्यों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांव व मुहल्लों से आये अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपनी बातें रखी. डॉ मो हुसैन की अध्यक्षता तथा मो कमालुद्दीन उर्फ लड्डन के संचालन में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भयभीत कर साइकिल व मोटरसाइकिल के साथ अन्य वाहनों की डिक्की एवं थैलों की जांच कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की जाती है.

जिस कारण आये दिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सदमे में आ गये हैं. वक्ताओं ने जिला पदाधिकारी से इस पर रोक लगाने के साथ ही चेहराकलां के चक मोइनुदीन के सफी शाह के हत्यारों को गिरफ्तार करने, महुआ के शर्मा निवासी मो मुमताज और उसके परिवार को रिहा करने समेत तीन सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम अनुमंडल पदाधिकारी महुआ को समर्पित किया. धरना सभा को हाजी मो फहिम उर्फ बब्लू, हाजी मो शकील अहमद, हाफिज तौकीर सैफी, मुफ्ती अली रजा मिस्बाही, मौलाना आसिफ रजा, मो मुन्ना अंसारी, मो कलाम, महताब खान, फैज खान, मो शराफत के साथ अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर मजहर हसन, मो इम्तियाज, मो सोहेल, मो रिजवान, मो राजा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version