अपहृत युवती फतुहा से हुई बरामद
देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव से तीन जनवरी को अपहरण हुई इंटर की छात्रा 13 दिनों के बाद बरामद कर ली गयी है. इस संबंध में चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि जहांगीरपुर शाम निवासी राजनारायण पटेल की 17 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी देसरी के खोकसा बुजुर्ग स्थित अयोध्या […]
देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव से तीन जनवरी को अपहरण हुई इंटर की छात्रा 13 दिनों के बाद बरामद कर ली गयी है. इस संबंध में चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि जहांगीरपुर शाम निवासी राजनारायण पटेल की 17 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी देसरी के खोकसा बुजुर्ग स्थित अयोध्या सुनैना काॅलेज में इंटर में पढ़ती है.
जो 3 जनवरी को परीक्षा फार्म भरने के लिए काॅलेज में गयी थी. छात्रा काॅलेज से देर रात तक घर वापस नहीं लौटी. तो उसके पिता ने राजकुमार राय एवं अखिलेश राय पर अपने पुत्री को अपहरण कर लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. . इसी दौरान रविवार को उसके एक रिश्तेदार ने युवती को फतुहा रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए देखा और उसके परिजन को सूचना देकर युवती को अपने पास रखा. ओपी पुलिस ने फतुहा पहुंच कर अपहृता छात्रा रेखा कुमारी को बरामद कर लिया.